हमारा मिशन है कि हम कुम्हार समाज के हर सदस्य को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के अवसर प्रदान कर सकें। हम समाज की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए उसे नई पीढ़ी के लिए सशक्त और प्रासंगिक बनाना चाहते हैं। इसके लिए हम विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, और आर्थिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, जिससे समाज के हर व्यक्ति को प्रगति के समान अवसर मिल सकें।
हमारा विज़न है कि कुम्हार समाज एक सशक्त, शिक्षित, और आत्मनिर्भर समाज बने, जहाँ हर सदस्य को सम्मान और समान अवसर प्राप्त हो। हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं जहाँ परंपरा और आधुनिकता का संतुलन हो, और हर व्यक्ति को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिले। हमारी समिति का लक्ष्य है कि हम एक ऐसी समाज व्यवस्था स्थापित करें जो समृद्धि, भाईचारा और समावेशिता पर आधारित हो।
श्री मुकन राम माहर, श्री बहादुर चंद नांदीवाल, श्री करतार सिंह, एडवोकेट श्री बनवारी लाल कारगवाल, और एडवोकेट श्री गंगा राम दुहारिया ने वर्ष 1964 में जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति के गठन का निर्णय लिया। इस संस्था के गठन का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करना और कुम्हार समाज को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करना था।
संस्था की यात्रा
वर्ष 1971 में संस्था के धर्मशाला के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके लिए रातोरात 100 सदस्यों से 100 रुपये प्रति व्यक्ति इकट्ठा करके 10,000 रुपये की राशि नगर विकास निगम में जमा करवाई गई।
पंजीकरण और नेतृत्व
वर्ष 1976-77 में इस संस्था को 'जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति' के नाम से आधिकारिक रूप से पंजीकृत करवाया गया। समिति के पहले जिलाध्यक्ष श्री ठाकर चंद जी थे। वर्तमान में, समिति का नेतृत्व महेंद्र बागड़ी कर रहे हैं।
निष्कर्ष
संस्था का गठन और इसकी यात्रा हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है। इसने न केवल समाज को संगठित किया बल्कि हमें आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त मंच भी प्रदान किया। हम सभी मिलकर इस मिशन और विज़न को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
प्रिय कुम्हार समाज के सदस्यों,
आप सभी को नमस्कार।
हमारे समाज की प्रगति और विकास में आपका सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सभी को मिलकर न
केवल अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना है, बल्कि उसे नए आयाम भी देने हैं। आज के समय में
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में जागरूकता और सक्रियता की आवश्यकता है।
हमारी समिति का उद्देश्य है कि हम अपने समाज के हर सदस्य को एक बेहतर भविष्य प्रदान कर
सकें। इसके लिए हम विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं
आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप इन योजनाओं में भाग लें और अपनी समस्याओं एवं सुझावों को
हमारे साथ साझा करें।
आइए, हम सब मिलकर अपने समाज को एक नई दिशा दें और इसे अधिक सशक्त और समृद्ध बनाएं। आपकी
सहभागिता हमारे लिए बहुत मायने रखती है।
धन्यवाद।
महेंद्र बागड़ी
अध्यक्ष, जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति